गायत्री परिवार की बैठकमें लिये गये कई निर्णय

प्रतिनिधि,जसीडीह शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार सोमवार को जसीडीह के डाबरग्राम स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सभा भवन में गायत्री परिवार की बैठक जिला प्रभारी कुलदीप महतो की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर मुख्य रूप से शांति कुंज के प्रतिनिधि देवकीनंदन सिंह एवं शेखर सिंह उपस्थित थे. बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि,जसीडीह शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार सोमवार को जसीडीह के डाबरग्राम स्थित गायत्री शक्तिपीठ के सभा भवन में गायत्री परिवार की बैठक जिला प्रभारी कुलदीप महतो की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर मुख्य रूप से शांति कुंज के प्रतिनिधि देवकीनंदन सिंह एवं शेखर सिंह उपस्थित थे. बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर कई निर्णय लिये गये. बैठक में मुख्य ट्रस्टी विनोद कुमार सिन्हा जो भाई-बहनों के साथ संगठन का प्रशिक्षण लेकर आये हैं ने शांति कंुज हरिद्वार के सत्र के रीति-नीति विवरण को सभी शामिल परिजनों को जानकारी दी. वहीं श्री महतो ने कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रथम चरण में आध्यात्मिक आंदोलन के तहत गायत्री परिवार के प्रत्येक प्रखंड में टोलियों के माध्यम से प्रज्ञा मंडल, युवा मंडल, महिला मंडल, संस्कृति मंडल, प्रखंड प्रतिनिधि, बाल संस्कारशाला से आत्मीय व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर, ग्राम यज्ञ को छोटे बीज से विशाल वट के रूप में परिणत किया जा सके. साथ ही 12 अप्रैल को गायत्री शक्तिपीठ डाबरग्राम में सारे संगठनों की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर पर नव गठित टोलियों एवं इनके प्रतिनिधियों की सूची बनायी गयी. बैठक में अवध किशोर कापरी, प्रमोद कुमार राय, महेंद्र प्रसाद, उामाकांत राय, सुरेश प्रसाद वर्णवाल, सुशीला देवी, शोभा वर्णवाल, राजाराम साह, बनवारी प्रसाद, वरूण कुमार, राम प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version