मंगलवार तक कटेगा गंवाली पूजा का रसीद
-17 को है गंवाली पूजा-19 को मिलेगा महाप्रसादसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में आयोजित नगर गंवाली पूजा को लेकर रसीद कटना जारी है. यह मंगलवार तक कटेगा. इसको लेकर सभा की ओर से मंदिर सिंह दरबाजा पर आठ मार्च से चंदा का रसीद कट रहा है. इसे सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज […]
-17 को है गंवाली पूजा-19 को मिलेगा महाप्रसादसंवाददाता, देवघरपंडा धर्मरक्षिणी सभा के तत्वावधान में आयोजित नगर गंवाली पूजा को लेकर रसीद कटना जारी है. यह मंगलवार तक कटेगा. इसको लेकर सभा की ओर से मंदिर सिंह दरबाजा पर आठ मार्च से चंदा का रसीद कट रहा है. इसे सभा के अध्यक्ष प्रो डा सुरेश भारद्वाज व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर की देख-रेख में कार्यान्वित किया जा रहा है. इस दौरान तीर्थपुरोहितों को रसीद के साथ प्रसाद का निमंत्रण कार्ड व पंचांग दिया जा रहा है. 17 मार्च को नगर कुंवारी भोजन का आयोजन किया जायेगा. जबकि 19 को भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा. इसमें तीर्थपुरोहित समाज के कर्मयोगी समाज, ब्राह्मण समाज, प्रदोष समिति, खरजाल ग्रुप सहित कई संगठनों के सदस्य महती भूमिका निभा रहे हैं.