समशेर बहादूर सिंह रजक सम्मान से सम्मानित होंगे सुशील ठाकुर

-इसीएल के अभियंता सह कवि है सुशील ठाकुर प्रतिनिधि, महगामामहगामा इसीएल में कार्यरत अभियंता सह कवि सुशील ठाकुर को शमशेर बहादुर सिंह रजक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. श्री ठाकुर को यह सम्मान बिहार के खगडि़या जिले के कोसी कॉलेज में 24 मार्च को आयोजित होने वाली हिंदी भाषा साहित्य परिषद के कार्यक्रम में दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 7:03 PM

-इसीएल के अभियंता सह कवि है सुशील ठाकुर प्रतिनिधि, महगामामहगामा इसीएल में कार्यरत अभियंता सह कवि सुशील ठाकुर को शमशेर बहादुर सिंह रजक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. श्री ठाकुर को यह सम्मान बिहार के खगडि़या जिले के कोसी कॉलेज में 24 मार्च को आयोजित होने वाली हिंदी भाषा साहित्य परिषद के कार्यक्रम में दिया जायेगा.श्री ठाकुर द्वारा गजल संग्रह गुलेल के लिए यह सम्मान दिया जा रहा है. कार्यक्रम में देश भर के नामचीन साहित्य प्रेमी, कवि आदि मौजूद रहेंगे. इसके पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर श्री ठाकुर सम्मानित हो चुके है. इस उपलब्धि पर साहित्य प्रेमियों में हर्ष है. साहित्य प्रेमियों ने कहा पूरे जिले में नाम रोशन हुआ है. ——————तसवीर: 16 सुशील ठाकुर की.

Next Article

Exit mobile version