मृतक के भाई ने दर्ज करायी सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी

देवघर. बंपास टाउन निवासी लक्ष्मण दास के बयान पर नगर थाने में सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि उनके भाई भरत दास की मौत इलाज के दौरान रिम्स रांची में 21 जनवरी को हो गयी थी. वहीं रिम्स में बरियातु के पुलिस अधिकारी ने उस दिन वहां लक्ष्मण का बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:04 PM

देवघर. बंपास टाउन निवासी लक्ष्मण दास के बयान पर नगर थाने में सड़क दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि उनके भाई भरत दास की मौत इलाज के दौरान रिम्स रांची में 21 जनवरी को हो गयी थी. वहीं रिम्स में बरियातु के पुलिस अधिकारी ने उस दिन वहां लक्ष्मण का बयान लिया था. कहा गया है कि 11 जनवरी को देवसंघ मोड़ के समीप हुए सड़क हादसे में भरत घायल हो गया था. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से रिम्स रांची रेफर किया गया था. रांची से उक्त बयान पहुंचने के बाद नगर थाना कांड संख्या 148/15 दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.