विशेष प्रमंडल में बीआरजीएफ की सात योजनाएं लंबित

– समय पर राशि खर्च नहीं करने पर केंद्र ने रोकी राशिसंवाददाता, देवघरदेवघर : पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्री सरकार की बीआरजीएफ योजना की राशि समय पर खर्च नहीं हो रही है. बीआरजीएफ की योजनाएं लंबित चल रही है. इस कारण केंद्र सरकार ने राज्य भर में बीआरजीएफ की दूसरी किस्त देने रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 11:04 PM

– समय पर राशि खर्च नहीं करने पर केंद्र ने रोकी राशिसंवाददाता, देवघरदेवघर : पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए केंद्री सरकार की बीआरजीएफ योजना की राशि समय पर खर्च नहीं हो रही है. बीआरजीएफ की योजनाएं लंबित चल रही है. इस कारण केंद्र सरकार ने राज्य भर में बीआरजीएफ की दूसरी किस्त देने रोक लग दी है. देवघर में भी बीआरजीएफ की कई योजनाएं लंबित है. ग्रामीण विशेष प्रमंडल से जिले में सात योजनाएं लंबित है. विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विजेंद्र सिंह द्वारा डीसी को भेजी गयी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार सात बीआरजीएफ की योजनाएं लंबित है. जबकि वित्तीय वर्ष 2014-15 की योजनाएं जुलाई में ही पूरा कर लेना था. लेकिन कई योजनाओं में पर अब तक काम भी चालू नहीं हो पाया है. पिछले दिनों डीडीसी संजय कुमार सिंह ने भी बैठक में कहा था कि विशेष प्रमंडल की लंबित योजनाएं समय पर पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी. जिले में बीआरजीएफ मद में लगभग एक करोड़ रुपये पड़ी हुई है. बावजूद विभाग जिले की योजनाएं पूर्ण करने में पीछे है. कौन-कौन योजनाएं लंबितसारठ प्रखंड – दिगघी आंगनबाड़ी केंद्र(कार्य प्रारंभ नहीं)- चिकनियां आंगनबाड़ी केंद्र (पीलिंथ से तीन फीट उपर तक कार्य)- पकरिया आंगनबाड़ी केंद्र(लिंटल तक जोड़ाई कार्य)- हेठटोला अंगनबड़ी केंद्र(कार्य प्रारंभ नहीं)- मांझीटोला आंगनबाड़ी केंद्र(लिंटल तक कार्य)- असनबनी आंगनबाड़ी केंद्र(कार्य प्रारंभ नहीं)- कपसा अंगनबाड़ी केंद्र(पिलींथ तक)

Next Article

Exit mobile version