भूमि घोटाले में फंसे दो कर्मियों पर गिरेगी गाज

देवघर: देवघर भूमि घोटाला में दो आरोपित कृष्णदेव दास व जीतेंद्र प्रसाद सिंह पर विभागीय गाज गिर सकती है. दो कार्मियों के खिलाफ सीबीआइ ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. उसके बाद कर्मियों पर कोर्ट से सम्मन जारी हुआ है. भूमि घोटाले के चार्जशीट में नाम आने बाद भूमि सुधार विभाग (रांची) के उप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:27 AM
देवघर: देवघर भूमि घोटाला में दो आरोपित कृष्णदेव दास व जीतेंद्र प्रसाद सिंह पर विभागीय गाज गिर सकती है. दो कार्मियों के खिलाफ सीबीआइ ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. उसके बाद कर्मियों पर कोर्ट से सम्मन जारी हुआ है.

भूमि घोटाले के चार्जशीट में नाम आने बाद भूमि सुधार विभाग (रांची) के उप सचिव ने दोनों कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. इसके तहत कृष्णदेव दास व जीतेंद्र प्रसाद सिंह पर विभागीय स्तर से आरोप पत्र गठित कर कागजात मांगा है. कृष्णदेव दास मोहनपुर अंचल कार्यालय में प्रधान लिपिक (बड़ा बाबू) व जीतेंद्र प्रसाद सिंह मोहनपुर अंचल कार्यालय में तत्कालीन नाजिर थे. वर्तमान में कृष्णदेव दास पालोजोरी प्रखंड कार्यालय में प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) व जीतेंद्र प्रसाद सिंह जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित है.

मोहनपुर में लगान रसीद में की थी हेरफेर
मोहनपुर अंचल कार्यालय में पदस्थापन के दौरान कृष्णदेव दास व जीतेंद्र प्रसाद सिंह पर जमीन के लगान रसीद में हेरफेर का आरोप लगा है. सीबीआइ की चार्जशीट के अनुसार दोनों कर्मियों के कार्यकाल में लगान रसीद को बीच से फाड़ कर निकाल लिया गया था. उसके बाद भू-माफिया की साठगांठ से 30 वर्ष का लगान एक साथ भुगतान कर दिया गया था. लगान रसीद का जीतेंद्र प्रसाद सिंह ने इश्यू किया था. भूमि सुधार विभाग के उप सचिव के निर्देशानुसार देवघर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने मोहनपुर सीओ से दोनों के खिलाफ आरोप पत्र गठित कर चार-चार प्रतियों में कागजात मांगा है.

Next Article

Exit mobile version