अब शहर में सड़क किनारे यहां-वहां खड़ी नहीं दिखेंगी गाड़ियां

देवघर: शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार को एसपी पी मुरुगन ने सभी वाहन मालिक एसोसिएशन के साथ बैठक की. बैठक में हर हाल में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:27 AM
देवघर: शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए सोमवार को एसपी पी मुरुगन ने सभी वाहन मालिक एसोसिएशन के साथ बैठक की. बैठक में हर हाल में शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. शहर की सड़कों पर बढ़ते वाहनों की संख्या को सही ढंग से परिचालन करवाने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन होगा.
अब बैजनाथपुर से मंदिर मोड़ तक सड़क किनारे कोई भी ट्रक खड़ा नहीं करना है. अब बाजार समिति परिसर में ट्रकों का पड़ाव होगा. मीना बाजार से राय कंपनी होते हुए टावर चौक तक सड़क किनारे कोई ऑटो या टेंपो खड़ा करना वर्जित होगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो जुर्माना लगाया जायेगा. आरएल सर्राफ वाली गली से ऑटो व टेंपो जसीडीह के लिए, केके स्टेडियम के समीप डॉ जुगल किशोर के क्लीनिक से सारवां व रोहिणी, चानन, बांका, पुनासी के लिए टेंपो चलेंगी. ज्योति होटल व एलआइसी ऑफिस के समीप से तिपहिया वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा.
बैठक में शामिल थे
डीटीओ एसके झा, एसडीपीओ दीपक पांडेय, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार, देवघर, कुंडा, मोहनपुर, जसीडीह थाना प्रभारी सहित ट्रक ऑनर एसोसिएशन के ललित सिंह, संतोष सिंह, टैंपो एसो. के कन्हैया झा, ट्रेकर एसो. के नरेश राज जेजवाड़े व एलके सिंह, बस एसोसिएशन के संरक्षक धारानाथ झा, नागेंद्र सिंह, अध्यक्ष दिनेशानंद झा, महामंत्री विनोद झा आदि बैठक में शामिल थे.
जसीडीह इलाके में जाम से मिलेगा निबटारा
देवघर . जसीडीह इलाके में ऑटो व टैंपो की मनमानी की शिकायत लोगों ने कई बार की है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए जसीडीह इलाके में वन वे करने की बात कही गयी. इस क्रम में स्टेशन परिसर के पीछे तालाब परिसर में रूकने व मनोरमा सिनेमा हॉल से होकर देवघर व अन्य जगहों के लिए परिचालन होगा. वहीं शहर के राय कंपनी मोड़ पूरी तरह से खाली होगा. सभी प्राइवेट गाड़ियां मदरसा के मैदान में ही खड़ी होंगी. दोपहिया वाहनों की नियमित जांच व हेलमेट पहनने पर जोर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version