प्रशिक्षण प्राप्त कर ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व को बतायें प्रेरक : बीडीओ
तसवीर है सोहन के फोल्डर में -5129,5125प्रतिनिधि, जसीडीहदेवघर प्रख्ंाड कार्यालय परिसर के सभागार में मंगलवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत दक्ष प्रशिक्षक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. इस अवसर मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ सह प्रखंड साक्षरता समिति अध्यक्ष रजनीश कुमार ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रशिक्षण की चर्चा कर […]
तसवीर है सोहन के फोल्डर में -5129,5125प्रतिनिधि, जसीडीहदेवघर प्रख्ंाड कार्यालय परिसर के सभागार में मंगलवार को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत दक्ष प्रशिक्षक का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया. इस अवसर मुख्य रूप से उपस्थित बीडीओ सह प्रखंड साक्षरता समिति अध्यक्ष रजनीश कुमार ने प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रशिक्षण की चर्चा कर कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रेरक अपने-अपने पंचायत में जाकर ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दें और उन्हें साक्षर करें. क्योंकि शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं. वहीं बीइइओ अरूण कुमार ने कहा कि अपने अंदर नई ऊर्जा समेटने के उद्येश्य से ही प्रशिक्षण सफल होगा. सही समय में सही तकनीक को अपनाते हुए अपनी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने प्रेरकों से कहा कि आप समाज सेवा से जुड़े हैं और समाज को आगे बढ़ाने का संकल्प लिये हैं. इस संकल्प का अर्थ तभी पूरा होगा जब आप समाज में लोगों को शिक्षा से जोड़ कर आगे बढ़ायेंगे. वहीं सुमिता मरांडी (बीइइओ, देवघर सह प्रखंड साक्षरता सचिव) ने प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए हर संभव सहयोग करने की बात कही. जबकि कार्यक्रम प्रबंधक कंचन मिश्रा ने मंच संचालन कर अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में कंचन कुमार मिश्रा, प्रदीप राउत एवं संध्या सिन्हा ने प्रेरकों को प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर ब्यास मिश्रा, माधुरी सिन्हा,बासुकी नाथ झा,शबनम कुमारी, निलम कुमारी,सबिता कुमारी, सुधांशु कुमार देव, बैद्यनाथ नौनिया,अपराजिता,नारियल,मंजू, चमेली, सुरेंद्र भारती,मनोज कुमार मिश्र, रविंद्र कुमार झा,बमभोली साह, सगीर आलम आदि उपस्थित थे.