मीना बाजार में पान मसाला थोक दुकान से हजारों की चोरी

फोटो संजीव के फोल्डर में होगा, सामाचार फाइल करने तक फोटो डाउनलोड नहीं हुआ है.- दुकान का छप्पर काट कर घुसा था चोर- सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो हुई मामले की जानकारी- गल्ला तोड़ कर नगदी व दुकान से उड़ाया सामान- मौखिक शिकायत पर शाम तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिससंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत मीना बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 8:03 PM

फोटो संजीव के फोल्डर में होगा, सामाचार फाइल करने तक फोटो डाउनलोड नहीं हुआ है.- दुकान का छप्पर काट कर घुसा था चोर- सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो हुई मामले की जानकारी- गल्ला तोड़ कर नगदी व दुकान से उड़ाया सामान- मौखिक शिकायत पर शाम तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची पुलिससंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत मीना बाजार सब्जी मंडी परिसर में स्थित प्रीतम कुमार केसरी के पान मसाला थोक दुकान से सोमवार रात को चोरों ने हजारों की चोरी कर ली. उक्त दुकान का छप्पर काट कर चोर अंदर घुसा. गल्ला तोड़ कर नगदी रुपया सहित दुकान से समान आदि की चोरी कर ले गया. सुबह में प्रीतम के भाई पवन ने दुकान खोला तो अंदर सामान बिखरा देखा, गल्ला टूटा हुआ था और ऊपर में छप्पर कटा पाया. घटना की सूचना उसने भाई को दी. मामले की जानकारी होते ही प्रीतम पहले दुकान पहुंचा, इसके बाद नगर थाने में मामले की मौखिक शिकायत दी. थाने को घटना की सूचना मिलने के बाद भी शाम पांच बजे तक कोई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल नहीं पहुंचे थे. नगर पुलिस को लिखित शिकायत मिलने का इंतजार था. प्रीतम के अनुसार चोरों ने उनकी दुकान के गल्ले से नगदी 30 हजार रुपया सहित 40 हजार के अन्य सामान की चोरी कर ली है. इस संबंध में पूछने पर नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय ने बताया कि अन्य काम में थाने के पदाधिकारी व्यस्त थे, इसलिए नहीं जा सके होंगे. श्री उपाध्याय ने कहा कि थाना प्रभारी को कह रहे हैं, पुलिस टीम घटनास्थल पहुंचेगी.

Next Article

Exit mobile version