अब आधार कार्ड नंबर से होगा पेंशन योजना का भुगतान

फोटो : सुभाष में ट्रेनिंग के नम सेसंवाददाता, देवघरमंगलवार को समाहरणालय में देवघर, दुमका व जामताड़ा जिले के लिए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में डीबीटी सेल (रांची) के एक्सपर्ट ने प्रशिक्षण में पेंशन योजना की राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेजने संबंधित तकनीकी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 10:03 PM

फोटो : सुभाष में ट्रेनिंग के नम सेसंवाददाता, देवघरमंगलवार को समाहरणालय में देवघर, दुमका व जामताड़ा जिले के लिए डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में डीबीटी सेल (रांची) के एक्सपर्ट ने प्रशिक्षण में पेंशन योजना की राशि सीधे लाभुकों के खाते में भेजने संबंधित तकनीकी जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में बताया गया कि एक अप्रैल से केंद्र व राज्य सरकार के वृद्धावस्था, विधवा, विकलांगता समेत सभी पेंशन योजना की राशि आधार कार्ड नंबर के जरिये सीधे बैंक खाते में चली जायेगी. इसके लिए लाभुकों के बैंक खाते को आधार नंबर से जोड़ दिया गया है. इस प्रक्रिया से योजन में फर्जीवाड़ा रुक जायेगी. जो उचित लाभुक हैं, उन्हें ही योजना की राशि मिल पायेगी. इस योजना के तहत सामाजिक सुरक्षा कोषांग से बैंकों को लाभुकों का एडवाइस भेज दिया जायेगा, उसी आधार पर लाभुकों के खाते में राशि चली जायेगी. इसके अलावा जिन लाभुकों का आधार कार्ड नंबर बैंक व पोस्ट ऑफिस के खाता से नहीं जुड़ा है. तत्काल उनका पेंशन नहीं रुकेगा व उन्हें सामान्य बैंक खाता के आधार पर ही योजना का लाभ दिया जायेगा. लेकिन इन लाभुकों को भी आधार नंबर बैंक खाता से जोड़ना है. मौके पर डीसी अमीत कुमार, डीडीसी संजय कुमार सिंह, डीआइओ एबी रॉय, रांची के एक्सपर्ट अशोक कुमार चौधरी, राजकुमार व मनींद्र सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version