शांति अखाड़ा में बजरंगली का वार्षिक पूजा का हुआ आयोजन

फोटो संजीव में री नेम है.- सुबह नौ बजे से हुआ कार्यक्रम की शुरुआतप्रतिनिधिदेवघर : शिवगंगा तट पर स्थित शांति आखाड़ा में सुभाष दत्त द्वारी के नेतृत्व में बजरंगबली की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम सुबह नौ बजे से हनुमान जी का रुद्राभिषेक व कलश स्थापन किया गया. उसके उपरांत पुजारी पंडित चिंतामणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 11:03 PM

फोटो संजीव में री नेम है.- सुबह नौ बजे से हुआ कार्यक्रम की शुरुआतप्रतिनिधिदेवघर : शिवगंगा तट पर स्थित शांति आखाड़ा में सुभाष दत्त द्वारी के नेतृत्व में बजरंगबली की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम सुबह नौ बजे से हनुमान जी का रुद्राभिषेक व कलश स्थापन किया गया. उसके उपरांत पुजारी पंडित चिंतामणी कर्म्हे ने विधिपूर्वक विशेष पूजा प्रारंभ किया. वहीं दूसारी ओर पुरोहित सोनू मठपति ने सुंदरकांड का पाठ किया. संध्या चार बजे से बमबम बाबा कीर्तन मंडली की कीर्तन के साथ आखाड़ा परिसर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के रास्ते में पड़ने वाले हर चौराहे पर कई तरह के करतब का प्रदर्शन करते हुए बाबा मंदिर में देर तक करतब का आयोजन किया गया. शाम सात बजे से बजरंगबली का भव्य श्रृंगार के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ. अंत में वृहत कुमारी बटुक के अलावे ब्राह्मण भोज का आयोजन के साथ अनुष्ठान को संपन्न किया गया.अनुष्ठाान को संपन्न करने के लिये आखाड़ा के सभी सदस्य लगे रहे.

Next Article

Exit mobile version