छह लाख रुपये की ठगी, नन बैंकिंग कंपनी गायब
विधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में देवघर थाना के टोडरडीह गांव निवासी मनोज कुमार यादव ने पीसीआर संख्या 248/15 दर्ज कराया है. इसमें एलाइंस प्रोपर्टी स्टॉक इंडिया लिमिटेड नन बैंकिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक सज्जन जायसवाल को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपित नवगछिया का रहने वाला है और ग्राहकों से डबल राशि करने […]
विधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में देवघर थाना के टोडरडीह गांव निवासी मनोज कुमार यादव ने पीसीआर संख्या 248/15 दर्ज कराया है. इसमें एलाइंस प्रोपर्टी स्टॉक इंडिया लिमिटेड नन बैंकिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक सज्जन जायसवाल को आरोपित किया है. कहा है कि आरोपित नवगछिया का रहने वाला है और ग्राहकों से डबल राशि करने के नाम पर छह लाख रुपये जमा लिया. बाद में कंपनी का दफ्तर भी गायब हो गया. आरोपित से परिवादी ने संपर्क किया तो परिपक्वता राशि देने से इनकार कर दिया एवं जान से मारने की धमकी दी. विवश होकर मुकदमा किया है.————-जानलेवा हमला के आरोपित ने किया सरेंडरदेवघर :सीजेएम की अदालत में देवघर (कुंडा) थाना कांड संख्या 457/14 के आरोपित सुनील ठाकुर ने सरेंडर किया और जमानत की प्रार्थना की. अदालत द्वारा दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत नहीं दी गयी. आरोपित गौरा गांव का रहने वाला है. यह मुकदमा हल्का राजस्व कर्मचारी प्रभु हांसदा के बयान पर दर्ज हुआ है. सरकारी कार्य में बाधा डालने,जानलेवा हमला करने व बस में आग लगा देने का आरोप है.
