ओके :: साहिबगंज व राजमहल बनेगा मॉडल शहर
साहिबगंज/रांचीनमामि गंगे के तहत साहिबगंज व राजमहल को मॉडल शहर बनाया जायेगा. यह योजना तीन साल में पूरी कर ली जायेगी. यह बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल में कही. बता दें कि राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल में सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र […]
साहिबगंज/रांचीनमामि गंगे के तहत साहिबगंज व राजमहल को मॉडल शहर बनाया जायेगा. यह योजना तीन साल में पूरी कर ली जायेगी. यह बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल में कही. बता दें कि राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल में सवाल उठाया, जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की नमामि गंगे योजना में तीन विभाग नगर विकास, पेयजल एवं स्वच्छता व जल संसाधन कार्य कर रहा है. इन विभागों से कार्य पूरा नहीं होगा. इसमें और तीन विभाग बिजली, पर्यटन व ग्रामीण विकास विभाग को लगाया जाये. इससे काम करने में सुविधा होगी. साथ ही उन्होंने गंगा तट पर स्थित सिंधीदलान, कन्हैया स्थान, जामी मसजिद, तैलियागढ़ी सहित अन्य पर्यटन स्थलों का विकास करने के मुद्दे को रखा. इस पर मंत्री श्री सिंह ने सहमति दी है.