सोशल मीडिया पर ऑफर का झांसा देकर ठग लिये 36 हजार रुपये

साइबर ठग हर दिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. खासकर सोशल मीडिया पर आकर्षक ऑफर का झांसा देकर लोगों को फंसाने के बाद उनके एकाउंट को खाली कर दे रहे हैं. ऐसी ही घटना कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी निवासी एक युवक के साथ हुई. उसे ऑफर में जेवरात व करेंसी देने का झांसा देकर 36 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:31 PM
an image

वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर ठग हर दिन नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. खासकर सोशल मीडिया पर आकर्षक ऑफर का झांसा देकर लोगों को फंसाने के बाद उनके एकाउंट को खाली कर दे रहे हैं. ऐसी ही घटना कुंडा थाना क्षेत्र के चरकीपहाड़ी निवासी एक युवक के साथ हुई. उसे ऑफर में जेवरात व करेंसी देने का झांसा देकर 36 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी. मामले को लेकर चरकीपहाड़ी मुहल्ला निवासी राजकुमार ने साइबर थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. राजकुमार के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर संपर्क होने के बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने ऑफर में जेवर सहित करेंसी देने की बात कही. इस दौरान जेवरात, अंगूठी व करेंसी का फोटो उसे वाट्सअप पर उपलब्ध कराते हुए आरोपित ने कहा कि सभी सामान एयरपोर्ट पर पहुंच गया है. इसके लिए टैक्स जमा करने के बाद एयरपोर्ट जाकर वह ऑफर में प्राप्त सामान रिसिव कर लेगा. उसके झांसे में फंसकर युवक ने उपलब्ध कराये गये स्कैनर के जरिये 15 बार में 36000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. बाद में पुन: अज्ञात मोबाइल धारक उससे 4000 रुपये दूसरी तरह का टैक्स बताकर मांगने लगा, तो उसे ठगी का अहसास हुआ और वह शिकायत देने साइबर थाना पहुंचा. साइबर थाने की पुलिस से राजकुमार ने ठगी के पैसे वापस कराते हुए आरोपित को चिह्नित कर कार्रवाई का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version