जलसार रोड में 19 को होगा मां काली की धूमधाम से पूजा
फोटो सुभाष के फोल्डर में -तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम-19 को होगा पूजा का शुभारंभ-पंडित गोपाल द्वारी व चंद्रशेखर करेंगे तांत्रिक विधि से पूजा-होगा जागरण का आयोजन-स्थानीय कलाकार लेंगे बढ़-चढ़ हिस्सासंवाददाता, देवघरजय मां काली पूजा समिति के तत्वावधान में जलसार रोड टीवी अस्पताल के निकट 19 मार्च को चैती काली पूजा का आयोजन धूमधाम से […]
फोटो सुभाष के फोल्डर में -तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम-19 को होगा पूजा का शुभारंभ-पंडित गोपाल द्वारी व चंद्रशेखर करेंगे तांत्रिक विधि से पूजा-होगा जागरण का आयोजन-स्थानीय कलाकार लेंगे बढ़-चढ़ हिस्सासंवाददाता, देवघरजय मां काली पूजा समिति के तत्वावधान में जलसार रोड टीवी अस्पताल के निकट 19 मार्च को चैती काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. मां की पूजा रात्रि 10 बजे शुरू होगी. यह देर रात्रि तक चलेगा. इसमें पुजारी गोपाल द्वारी व आचार्य चंद्रशेखर ठाकुर तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना करेंगे. इसके लिए भव्य पंडाल बनाया गया है. इस संबंध में अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने बताया कि मां की पूजा 19 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगा. मौके पर जागरण का आयोजन किया जायेगा. इसमें स्थानीय कलाकार बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, महामंत्री पिंटू घोष, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव मनोज केसरी, उपमंत्री बबलू वर्णवाल, संगठन मंत्री सुधाकर झा, उपाध्यक्ष प्रकाश घोष आदि जुटे हुए हैं.