संवाददाता, देवघरडीसी अमीत कुमार द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को देवीपुर प्रखंड के 10 क्रशर में छापेमारी की. इस टीम में श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, डीएमओ दिलीप तांती, वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन व पुष्पलता थे. टीम ने देवीपुर प्रखंड के कपसरा, धाबा, उजानपुर, तिलैया, बरगुनियां व बदिया आदि गांवों में पंचशुल, ग्रेंड, नवयुग कंपनी समेत विद्यानंद राय, गौतम राय, पुरुषोत्तम शरण प्रशांत, इकराम अंसारी के क्रशर में छापेमारी की. इस दौरान श्रम विभाग ने मजदूरों की संख्या, मजदूरी दर व सुरक्षा नियमों की खामियां पायी. खनन विभाग ने कई क्रशर में स्टॉक रजिस्टर व साइन बोर्ड नहीं पाया. वाणिज्य कर विभाग को क्रशर के टीन नंबर व आइटी रिटर्न आदि गड़बड़ी मिली. छापेमारी के दौरान कई क्रशर संचालक भाग गये. इस कारण क्रशर संचालक संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखा पाये. तीन विभाग अपने-अपने स्तर से क्रशर संचालकों को नोटिस भेजेगी व दस्तावेज संतुष्ट नहीं प्रस्तुत नहीं किये जाये पर तीन विभाग संबंधित एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू करेगी. टीम का नेतृत्व कर रहे श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट को अध्यन किया जा रहा है. उसके बाद संबंधित क्रशर संचालक को नोटिस भेजा जायेगा. दस्तावेज संतोषजनक नहीं पाये गये तो श्रम अधिनियम उल्लंघन का मुकदमा भी किया जायेगा.
देवीपुर के 10 क्रशर में छापा, कई गड़बडि़यां मिली
संवाददाता, देवघरडीसी अमीत कुमार द्वारा गठित चार सदस्यीय टीम ने बुधवार को देवीपुर प्रखंड के 10 क्रशर में छापेमारी की. इस टीम में श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, डीएमओ दिलीप तांती, वाणिज्य कर पदाधिकारी रवि रौशन व पुष्पलता थे. टीम ने देवीपुर प्रखंड के कपसरा, धाबा, उजानपुर, तिलैया, बरगुनियां व बदिया आदि गांवों में पंचशुल, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement