देवनगरी का युवक बना फिल्म निर्देशक
फोटो संजीव में री नेम है.- बाबाधाम पर बना रहा डॉक्यूमेंट्री फिल्म- कई सिरियलों में सहायक निर्देशक का कर चुके हैं कामप्रतिनिधिदेवघर : देव नगरी के पुरोहित समाज परिवार में जन्मे अमन झा फिल्मों निर्देशन की दिशा में कैरियर बन रहे हैं. अमन पिछले तीन वर्षों से मुंबई में रहकर टीवी पर आने वाले चर्चित […]
फोटो संजीव में री नेम है.- बाबाधाम पर बना रहा डॉक्यूमेंट्री फिल्म- कई सिरियलों में सहायक निर्देशक का कर चुके हैं कामप्रतिनिधिदेवघर : देव नगरी के पुरोहित समाज परिवार में जन्मे अमन झा फिल्मों निर्देशन की दिशा में कैरियर बन रहे हैं. अमन पिछले तीन वर्षों से मुंबई में रहकर टीवी पर आने वाले चर्चित सिरियल शैतान, सावधान इंडिया, कलर्स चैनल में प्रसारित कार्यक्रम जान तू जहान तू… में सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं. अनुभव प्राप्त कर अब वे स्वयं के निर्देशन में पहली डॉक्यूमेंट्री फिल्म बाबाधाम पर बाना रहे हैं. इसके लिये बाबा मंदिर सहित हरलाजोड़ी, रिखीया आश्रम, त्रिकुट पहाड़, सत्संग नगर, नंदन पहाड़, हाथी पहाड़, नौ लक्खा मंदिर सहित सभी पर्यटन स्थलों पर शूटिंग कर रहे हैं. इसके लिये मुंबई से एक कैमरा मैन के अलावे दो सहायक निर्देशक की टीम लगातार काम में जुटी है. अमन ने बताया की पांच महीने के बाद फिल्म तैयार कर इसकी कॉपी जिला प्रशासन के माध्यम से झारखंड सरकार को उपलब्ध करायेंगे. इस फिल्म से देश में राज्य के इस देवनगरी का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार होगा.