पति, सास व ससुर पर दहेज प्रताड़तना का माला दर्ज

– मोहनपुर थाना के रढि़या गांव की घटनादेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढि़या गांव की जयललिता देवी को दुमका में दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया है. जयललिता ने मोहनपुर थाने में दुमका मुफसील थाना क्षेत्र के सरुआ गांव निवासी अपने पति विकास चंद्र ठाकुर, सास जयमंती देवी व ससुर शिवनाथ भंडारी पर दहेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 11:03 PM

– मोहनपुर थाना के रढि़या गांव की घटनादेवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रढि़या गांव की जयललिता देवी को दुमका में दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया है. जयललिता ने मोहनपुर थाने में दुमका मुफसील थाना क्षेत्र के सरुआ गांव निवासी अपने पति विकास चंद्र ठाकुर, सास जयमंती देवी व ससुर शिवनाथ भंडारी पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जयललिता के अनुसार 2013 में विकासचंद्र ठाकुर के साथ उनकी शादी हुई थी. शादी के बाद उनके पति, सास, ससुर व ननद एक लाख रुपया व बाइक की मांग कर रहे थे. इसमें असमर्थ जताने पर जयललिता के साथ ससुरालवालों मारपीट की व प्रताडि़त किया. इसकी सूचना जयललिता ने पिता को दी तो पिता उसे मायके लेकर आ गये. दुबारा फिर ससुराल जाने पर जयललिता के साथ ससुरालवालों ने मारपीट की व कमरे में बंद कर दिया. किसी तरह पिता को सूचना मिली तो पुन : जयललिता को रढि़या गांव ले आये. लेकिन रढि़या में भी जयललिता के पति विकासचंद्र ठाकुर ने गाली-गलौच व मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version