ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पुलिस कर्मियों को मिलेगी ट्रेनिग

फोटो एसपी की. कैप्सन : – पांच बरस पहले देवघर हुआ था ट्रेफिक जिला घोषित – ट्रैफिक जिला का स्ट्रेंग्थ 120 पुलिस कर्मी, मगर डयूटी 25 करते हैं – मुख्यालय से किया गया है पत्राचार, मिला समर्थन अजय यादव, देवघर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पुलिस कर्मियों को जल्द ही आधुनिक स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 12:03 AM

फोटो एसपी की. कैप्सन : – पांच बरस पहले देवघर हुआ था ट्रेफिक जिला घोषित – ट्रैफिक जिला का स्ट्रेंग्थ 120 पुलिस कर्मी, मगर डयूटी 25 करते हैं – मुख्यालय से किया गया है पत्राचार, मिला समर्थन अजय यादव, देवघर जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए पुलिस कर्मियों को जल्द ही आधुनिक स्तर की ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किया गया है. उक्त आशय की जानकारी एसपी पी मुरुगन ने प्रभात खबर से विशेष बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि मुख्यालय ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है. जल्द ही मुख्यालय के निर्देश पर जमशेदपुर ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के फैक्ल्टी देवघर आने वाले हैं. वे ट्रैफिक ड्यूटी में लगे 25 जवानों को बारी-बारी से माडर्न ट्रेनिंग देंगे. ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि एक साथ डयूटी में लगे सभी जवानों को ट्रेनिंग में भेजना संभव नहीं था. एसपी ने बताया कि देवघर जिला पांच बरस पहले ही ट्रैफिक जिला घोषित हो चुका है. इसके लिए 120 ट्रैफिक कर्मियों का स्ट्रैंग्थ प्रस्तावित है. मगर पदाधिकारियों व जवानों की कमी के कारण जिले में ट्रैफिक व्यवस्था काफी बिगड़ी हुई है. इसके लिए गत दिनों पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा वाहन मालिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कुछ महत्वपूर्ण विंदुओं पर चर्चा कर प्लानिंग की गयी है. जो सप्ताह भर के अंदर धरातल पर उतरता दिखेगा.

Next Article

Exit mobile version