दुमका में बनेगा पावर ग्रिड
देवघर: संताल परगना में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए दुमका जिले के मदनपुर के समीप 220 केवीए का पावर ग्रिड बनाया जायेगा. पावर ग्रिड निर्माण के लिए जमीन की तलाश पूरी हो गयी है. सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पावर ग्रिड निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. संपर्क नारायणपुर (जामताड़ा) से होगा. […]
देवघर: संताल परगना में निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए दुमका जिले के मदनपुर के समीप 220 केवीए का पावर ग्रिड बनाया जायेगा. पावर ग्रिड निर्माण के लिए जमीन की तलाश पूरी हो गयी है. सरकारी प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही पावर ग्रिड निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. संपर्क नारायणपुर (जामताड़ा) से होगा. उक्त बातें झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड के अभियंता प्रमुख (ट्रांसमिशन)जीएनएस मुंडा ने सोमवार को प्रभात खबर से कही. अभियंता प्रमुख ललमटिया (गोड्डा) से लौटने के क्रम में विभाग के जसीडीह स्थित आइबी में रूके थे.
श्री मुंडा ने कहा कि देवघर की महत्ता को देखते हुए वहां की बिजली व्यवस्था को भी विशेष रूप से फोकस किया गया है. दुमका में बनने वाला नये पावर ग्रिड शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं की शिकायत दूर हो जायेगी. वर्तमान में संताल परगना में 175 मेगावाट बिजली की मांग है. लेकिन, औसतन 120 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. इसका सीधा असर उद्योग-व्यवसाय आदि पर पड़ रहा है. उद्योगपतियों के पलायन को रोकने के लिए बोर्ड के स्तर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
ट्रांसमिशन लाइन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से देवघर एवं ललमटिया में 50-50 एमवीए का एक-एक एवं जामताड़ा में 50 एमवीए का दो अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. देवघर में अतिरिक्त पावर ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने के लिए फाउंडेशन का कार्य शुरू हो गया है. ट्रांसमिशन एवं आपूर्ति के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए भी संयुक्त स्तर पर प्रयास किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन मैन पावर का अभाव है. रिक्तियों के भरने के लिए पहल शुरू किया जायेगा. इस मौके पर मुख्य अभियंता (ट्रांसमिशन) शकील अहमद, जीएम संचरण प्रक्षेत्र -2 केके ठाकुर, अधीक्षण अभियंता (ट्रांसमिशन) एके झा आदिउपस्थित थे.