पक्का इरादा व कठिन परिश्रम से मिली सफलता
देवघर: इंदिरा नगर के रहने वाले कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह की चतुर्थ सुपुत्री ममता प्रिया ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुई हैं. परीक्षा में 389वां स्थान प्राप्त की है. ममता की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. मां गृहिणी हैं. पिता सहायक अभियंता के पद […]
देवघर: इंदिरा नगर के रहने वाले कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह की चतुर्थ सुपुत्री ममता प्रिया ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हुई हैं. परीक्षा में 389वां स्थान प्राप्त की है.
ममता की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. मां गृहिणी हैं. पिता सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. मामा पंकज कुमार उर्फ बिल्टु कुशल अभिभावक हैं. ममता प्रिया को देश सेवा के प्रति बचपन से ही ललक थी. प्रारंभिक शिक्षा ब्राइट करियर स्कूल, श्रीकृष्णापुरी विलियम्स टाउन से शुरू की.
जीएस हाइस्कूल देवघर से मैट्रिक की परीक्षा 84 फीसदी अंक से उत्तीर्ण की. देवघर कॉलेज देवघर से इंटरमीडिएट एवं स्नातक की पढ़ाई पूरी की. आगे की पढ़ाई के लिए ममता दिल्ली चली गयी थीं. ममता ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है. युवाओं के लिए संदेश : पक्के इरादे के साथ कठिन परिश्रम करने से व्यक्ति को सफलता निश्चित रूप से मिलती है.