मिशन इंद्रधनुष की सफलता के लिए डीसी ने की टास्क फोर्स के साथ बैठक
फोटो सुभाष में कैप्सन : विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते डीसी अमीत कुमार, सीएस डॉ डी कामत व -जिले में सात अप्रैल से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष – अभियान के तहत चार माह तक बच्चों को पड़ेंगे तीन वैक्सीन संवाददाता, देवघर जिला विकास भवन के सभागार में गुरुवार को स्वास्थ्य […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते डीसी अमीत कुमार, सीएस डॉ डी कामत व -जिले में सात अप्रैल से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष – अभियान के तहत चार माह तक बच्चों को पड़ेंगे तीन वैक्सीन संवाददाता, देवघर जिला विकास भवन के सभागार में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी अमीत कुमार ने की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के नये अभियान मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई. यह अभियान आगामी सात अप्रैल से जिले में शुरू होगा. जो अगले चार महीने तक चलेगा. यह अभियान प्रत्येक माह सात दिनों तक शहरी क्षेत्र के मलिन बस्तियों, ईंट भट्ठों व हाइ रिस्क एरिया (एचआरए) में चलाया जायेगा. इसके लिए ब्लॉक लेबल पर एएनएम को ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही उन सब सेंटरों में अभियान को चलाया जायेगा. जिन सब सेंटरों में पिछले तीन माह से अधिक समय तक एएनएम की ओर से टीकाकरण अभियान नहीं चला है या फिर वहां एएनएम पदास्थापित नहीं हैं. अभियान के तहत सात के बदले तीन वैक्सीन मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत सात के बदले तीन वैक्सीन (बीसीजी, मिजिल्स व पेंटावेलेंट) दिये जायेंगे. बीसीजी जहां शून्य से एक साल के बच्चों को व मिजिल्स नौ माह से पांच साल के बच्चों को और पेंटावेलेंट शून्य से दो साल के बच्चों को दिया जाना है. ये सभी बैठक में शामिल थे बैठक में सीएस डॉ डी कामत, डॉ आरएन प्रसाद, आरसीएच पदाधिकारी डॉ सुधीर प्रसाद, डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, एसएमओ डॉ रौशन अना थॉमस, यूनिसेफ के पंकज कुमार, सभी एमओआइसी व जिले की सभी सीडीपीओ ने भाग लिया.