विधायक मद की दर्जनों योजनाएं लंबित, गड़बड़ी की आशंका

प्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ीप्रखंड विकास पदाधिकारी जहुर आलम ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड क्षेत्र में विधायक मद द्वारा संचालित योजनाओं के अधूरा रहने को लेकर अभिकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड विधायक मद के तहत क्षेत्र में तकरीबन 50 से अधिक योजनाएं लंबित पड़ी है. किसी में मापी पुस्तिका नहीं है तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 11:03 PM

प्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ीप्रखंड विकास पदाधिकारी जहुर आलम ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड क्षेत्र में विधायक मद द्वारा संचालित योजनाओं के अधूरा रहने को लेकर अभिकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड विधायक मद के तहत क्षेत्र में तकरीबन 50 से अधिक योजनाएं लंबित पड़ी है. किसी में मापी पुस्तिका नहीं है तो किसी में वाउचर नहीं रहने के कारण योजना की राशि मिलान करने में काफी परेशानी हो रही है. इसे लेकर बीडीओ ने योजनाओं की मापी पुस्तिका व वाउचर जल्द तैयार करने की बात कही. साथ ही क्षेत्र के सनडुबी गांव के भगन यादव व गजाधर यादव से 7500 रुपये, परशुराम राय व अरुण राय से 21600 रुपये, निर्मल वर्मा व विरंजय वर्मा से 7500 रुपये, मनोरंजन राउत व पवन कुमार पंकज से 12500 रुपये, दिलीप मांझी व सुमेश्वर मांझी से 12500 रुपये, तारणी महतो व दर्शन महतो से 7500, पिंकु गोस्वामी व मुरारी गोस्वामी से 7500, बंकु गोस्वामी व टेकलाल गोस्वामी से 7500 रुपये, नगदी हजरा व चंदन हाजरा से 19800 रुपये, पंचु राय व सरलु महतो से 21500 रुपये तथा श्रीकांत हाजरा व उमेश हाजरा से 7500 रुपये समेत कई अभिकर्ता से रुपया रिकवरी करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी जहुर आलम ने दिया है. बैठक में एइ बालमुकूंद राम, जेइ महेश्वर झा, विपिन कुमार, संतोष कुमार मंडल सहित प्रखंड के विधायक मद के कई अभिकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version