नव वर्ष पर आरएसएस निकालेगा मोटर साइकिल रैली
संवाददाता, देवघरराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ऊं लिखा भगवा ध्वज वितरित किया जा रहा है. कई जगहों में तोरण द्वार बनाया जा रहा है. संघ के बैनर तले मोटर साइकिल रैली […]
संवाददाता, देवघरराष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. नगर के विभिन्न क्षेत्रों में ऊं लिखा भगवा ध्वज वितरित किया जा रहा है. कई जगहों में तोरण द्वार बनाया जा रहा है. संघ के बैनर तले मोटर साइकिल रैली निकाली जायेगी. यह 20 मार्च को संध्या पांच बजे केके स्टेडियम से निकल कर नगर के अधिकांश क्षेत्रों में भ्रमण करेगा. जबकि 21 मार्च को दिन के 3:30 बजे पूर्ण गणवेश में आरएल सर्राफ स्कूल परिसर में एकत्रीकरण कार्यक्रम, आद्य सर संघचालक प्रणाम, पथ संचलन व शारीरिक प्रमुख अरुण कुमार का बौद्धिक कार्यक्रम किया जायेगा. जबकि वीआइपी चौक, जसीडीह सहित कई जगहों में 21 मार्च की संध्या पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम तय किया गया है. इसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवक के अलावा स्थानीय लोग रहेंगे.