देवघर के सोमेश ने एमपी में बढ़ाया प्रांत का नाम
फोटो दिनकर के फोल्डर में सोमेश के नाम से – महाराज जीवाजी राव सिंधिया रजत पदक से सम्मानित-देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी से 250 छात्रों ने लिया हिस्सा-अपनी उपलब्धि का श्रेय माता, पिता व गुरुजनों को दिया संवाददाता, देवघरदेवघर के सोमेश कश्यप ने मध्य प्रदेश के विश्व विद्यालय उज्जैन में आयोजित अंतर विश्व विद्यालय अखिल भारतीय […]
फोटो दिनकर के फोल्डर में सोमेश के नाम से – महाराज जीवाजी राव सिंधिया रजत पदक से सम्मानित-देश के विभिन्न यूनिवर्सिटी से 250 छात्रों ने लिया हिस्सा-अपनी उपलब्धि का श्रेय माता, पिता व गुरुजनों को दिया संवाददाता, देवघरदेवघर के सोमेश कश्यप ने मध्य प्रदेश के विश्व विद्यालय उज्जैन में आयोजित अंतर विश्व विद्यालय अखिल भारतीय कालीदास समारोह में द्वितीय स्थान प्राप्त कर झारखंड का नाम रोशन किया है. उसे महाराज जीवाजी राव सिंधिया रजत पदक से सम्मानित किया गया. इस संबंध में सोमेश कश्यप ने बताया कि उसे दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से एमपी भेजा गया था. वहां अंतर विश्वविद्यालय संस्कृत वाद-विवाद स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसमें देश विभिन्न यूनिवर्सिटी से लगभग 250 छात्रों ने हिस्सा लिया था. उसने अपनी उपलब्धि का श्रेय पिता तीर्थपुरोहित चंद्रनाथ खवाड़े, माता लता देवी, परिवार के सदस्यों के अलावा समस्त गुरुजनों को दिया है. उसने कहा कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर्गत सेंट स्टीफन कॉलेज में डी-वन का छात्र है. वह संस्कृत से प्रतिष्ठा कर रहा है. वह आइएएस बन कर गरीबों को मदद करना चाहता है. उनके पिता ने कहा कि सोमेश ने पिछले छह माह में दिल्ली संस्कृत अकादमी, राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली, हिंदू कॉलेज, मोती लाल नेहरू कॉलेज, माता सुंदरी कॉलेज आदि जगहों में सम्मानित किया गया है.