मां काली पूजा से भक्तिमय बना शहर

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ में मां काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर पूरा शहर जय मां, मायेर जय से गुंजायमान हो उठा. मां के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही. शहर के घड़ीदार मंडप, बैद्यनाथ लेन, शिवगंगा लेन, झौंसागढ़ी काली मंदिर, जलसार रोड आदि एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 12:03 AM

फोटो सुभाष के फोल्डर में संवाददाता, देवघरहार्द्रपीठ में मां काली पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस अवसर पर पूरा शहर जय मां, मायेर जय से गुंजायमान हो उठा. मां के दरबार में भक्तों की भीड़ लगी रही. शहर के घड़ीदार मंडप, बैद्यनाथ लेन, शिवगंगा लेन, झौंसागढ़ी काली मंदिर, जलसार रोड आदि एक दर्जन से अधिक स्थानों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया गया. शाम होते ही पूजा मंडपों से कलश भराई के लिए भक्त ढोल-बाजे के साथ शिवगंगा, जलसार सहित आस-पास के तालाब घाट पहुंची. वहां से कलश भर कर पूजा मंडप आये. देर शाम से पूजा शुरू हो गयी. इसके साथ ही शंख, घंटी, ढोल से पूरा शहर पवित्र हो उठा. इस अवसर पर जय मां काली पूजा समिति के तत्वावधान में जलसार रोड टीवी अस्पताल के निकट मां की पूजा रात्रि 10 बजे शुरू हुई. इसमें पुजारी गोपाल द्वारी व आचार्य चंद्रशेखर ठाकुर तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना की. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, महामंत्री पिंटू घोष, कोषाध्यक्ष मनोज सिंह, सचिव मनोज केसरी, उपमंत्री बबलू वर्णवाल, संगठन मंत्री सुधाकर झा, उपाध्यक्ष प्रकाश घोष आदि जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version