सड़क पर रोलर खड़ा रहने से लगा जाम, परेशानी
करौं. प्रखंड क्षेत्र के करौं-गोविंदपुर मुख्य सड़क में तपसी के पास बीच रास्ते पर रोलर खड़ा कर देने से जाम लग गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं जाम में एक ममता वाहन भी फंस गया. इससे उक्त वाहन में सवार गर्भवती की हालत गंभीर हो गयी. इस ममता वाहन को काफी मशक्कत के […]
करौं. प्रखंड क्षेत्र के करौं-गोविंदपुर मुख्य सड़क में तपसी के पास बीच रास्ते पर रोलर खड़ा कर देने से जाम लग गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. वहीं जाम में एक ममता वाहन भी फंस गया. इससे उक्त वाहन में सवार गर्भवती की हालत गंभीर हो गयी. इस ममता वाहन को काफी मशक्कत के बाद करीब पांच-छह किलोमीटर घूम कर अस्पताल पहुंचना पड़ा. जानकारी के अनुसार, तपसी के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. यहां शाम में एक रोलर को बीच सड़क पर खड़ा कर चालक चला गया. इसके बाद इस सड़क से चारपहिया वाहन का आवागमन ठप हो गया. ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार, रोलर के खराब हो जाने से परेशानी हुई है. रोलर को सुबह तक हटा लिया जायेगा. इधर, खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था.