क्षेत्रीय वन संरक्षक की विदाई समारोह

देवघर : गुरुवार को खिजुरिया स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक शशिनंद क्यूलियार का विदाई समारोह आयोजित किया गया. श्री क्यूलियार का तबादला जमेशदपुर हो चुका है. विदाई समारोह में श्री क्यूलियार ने कहा कि कार्यकाल के दौरान सभी पदाधिकारियों व वन कर्मियों को काफी सहयोग मिला है. संताल परगना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 1:03 AM

देवघर : गुरुवार को खिजुरिया स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक शशिनंद क्यूलियार का विदाई समारोह आयोजित किया गया. श्री क्यूलियार का तबादला जमेशदपुर हो चुका है. विदाई समारोह में श्री क्यूलियार ने कहा कि कार्यकाल के दौरान सभी पदाधिकारियों व वन कर्मियों को काफी सहयोग मिला है. संताल परगना में वन संरक्षण में काफी करने का अवसर है. इस अवसर पर वन संरक्षक जेपीएन सिन्हा ने भी मुख्य वन संरक्षक के कार्यकाल की सराहना की. इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक को सम्मानित किया गया. इस मौके पर गढ़वा के सीएफ आरके राय, डीएफओ राजीव रंजन, डीएफओ कालीकिंर समेत दर्जनों वनकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version