भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

देवघर : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेसियों ने देवघर स्थित टॉवर चौक गांधी प्रतिमा के समीप धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि केंद्र की सरकार का लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है तथा कॉरपोरेट घराने के हित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 7:32 AM
देवघर : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ कांग्रेसियों ने देवघर स्थित टॉवर चौक गांधी प्रतिमा के समीप धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि केंद्र की सरकार का लाया गया भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है तथा कॉरपोरेट घराने के हित में लाया गया है.
इस विधेयक में किसानों का सारा अधिकार छीना गया है. इस विधेयक के विरोध में कांग्रेस संसद से सड़क तक लड़ेगी, जब तक यह वापस नहीं हो जाता है. यह सरकार हर मोरचे पर विफल है. कांग्रेसी जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की करतूत का परदाफाश करेगी और पुन: जनता का विश्वास जीतेगी. मौके पर उपाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश प्रो आरएन फलाहारी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों व गरीबों की पीड़ा को क्या समङोगी. उसे अडानी और अंबानी की चिंता है. इस अवसर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
धरने में जो शामिल थे : उपेंद्र राय, सादिक अंसारी, सुधीर देव, शेखावत अंसारी, पंजाबी राउत, हृदय कुमार झा, रंजीत सिंह, रवि गुप्ता, विजय नाथ मिश्र, प्रमिला देवी, संजय सिंह, शुकदेव दुबे, मो जियाउल हसन, विवेक मिश्र, केदार दास, गंगा राउत, प्रो अजीत साह, मदन सिंह, शैलेश मालवीय, चेरमेन मोहन राव, राजेंद्र दास, हुरो बाबा, नागेश्वर दास, मंटू दास, डॉ अनूप कुमार, ओम प्रकाश यादव, जीवन प्रकाश, प्रभु शंकर मिश्र, रविंद्र मिश्र, बृजभूषण राम, विष्णु दास, अशोक झा, सुशील कुमार देव, हरेंद्र राय, सुबोध झा सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो उदय प्रकाश और धन्यवाद ज्ञापन शुकदेव दुबे ने किया.

Next Article

Exit mobile version