सेंधमारी कर 30 हजार की संपत्ति उड़ाया

फोटो संजीत जी के मेल में- कुंडा थानांतर्गत भितिया गांव के एक घर में चोरों ने दिया घटना को अंजाम- अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकीसंवाददाता, देवघरकुंडा थानांतर्गत भितिया गांव निवासी अनंत पांडेय के घर गुरुवार रात को सेंधमारी कर चोरों ने नगदी 15 हजार रुपया सहित हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 9:03 PM

फोटो संजीत जी के मेल में- कुंडा थानांतर्गत भितिया गांव के एक घर में चोरों ने दिया घटना को अंजाम- अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकीसंवाददाता, देवघरकुंडा थानांतर्गत भितिया गांव निवासी अनंत पांडेय के घर गुरुवार रात को सेंधमारी कर चोरों ने नगदी 15 हजार रुपया सहित हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. बताया जाता है कि चोरों ने दो बक्सा व अटैची तोड़ कर नगदी रुपया सहित जेवरात, बरतन आदि की चोरी की है. रात में करीब साढ़े तीन बजे जब गृहस्वामी की नींद खुली तो दीवार कटा देख कर वे हतप्रभ रह गये. हल्ला कर अगल-बगल के लोगों को जगाया तो सभी पड़ोसी पहुंचे. खोजबीन में पाया कि दो बक्सा व एक अटैची गायब है. घटना की सूचना कुंडा थाने को दी गयी. कुंडा थाना प्रभारी चंदन कुमार सशस्त्र बलों के साथ शुक्रवार सुबह मामले का जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे. इस संबंध में गृहस्वामी के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कुंडा पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version