धोखाधड़ी का मामला दर्ज

देवघर. ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रबंधक भूपाल प्रसाद वर्णवाल ने सूरजमल जालान रोड बड़ा बाजार स्थित बाबा लगेज के प्रोपराइटर बृजबिहारी लेन निवासी कृष्ण कुमार केसरी के खिलाफ नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि आठ जून 2012 को दो लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसमें कालीरखा निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:03 PM

देवघर. ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के प्रबंधक भूपाल प्रसाद वर्णवाल ने सूरजमल जालान रोड बड़ा बाजार स्थित बाबा लगेज के प्रोपराइटर बृजबिहारी लेन निवासी कृष्ण कुमार केसरी के खिलाफ नगर थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिक्र है कि आठ जून 2012 को दो लाख रुपये का ऋण लिया था, जिसमें कालीरखा निवासी अनिल सिंह गारेंटर थे. ब्याज समेत किस्त राशि ऋणधारक द्वारा लगातार जमा नहीं किया जा रहा था. इस आशय की बैंक द्वारा ऋणधारक को नोटिस भी दी गयी थी. इधर ऋणधारक की दुकान बंद होने की सूचना मिली, जिसका बैंक द्वारा स्थल निरीक्षण भी किया जा चुका है. वहीं धारक का ऋण एकाउंट एनपीए भी घोषित हो चुका है. बैंक ने इसे धोखाधड़ी का मामला बताते हुए नगर थाना कांड संख्या 159/15 दर्ज कराया है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version