नव वर्ष पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति का सांस्कृतिक कार्यक्रम

फोटो सुभाष में देवघर. आरएल सर्राफ स्कूल प्रांगण में नव वर्ष पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कन्हैया खवाड़े ने गणेश वंदना से गाकर समारोह की शुरुआत की. इसके बाद सुरभि बनर्जी ने देशभक्ति गाया. शिव तांडव दीपक मिश्रा ने पेश कर माहौल को भक्तिमय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 11:03 PM

फोटो सुभाष में देवघर. आरएल सर्राफ स्कूल प्रांगण में नव वर्ष पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कन्हैया खवाड़े ने गणेश वंदना से गाकर समारोह की शुरुआत की. इसके बाद सुरभि बनर्जी ने देशभक्ति गाया. शिव तांडव दीपक मिश्रा ने पेश कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में तबले पर प्रियव्रत मजूमदार व हारमोनियम पर हंसध्वनि के वरीय शिक्षक विश्वनाथ बनर्जी संगत कर रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलदीप महतो, संतोष शर्मा, नारायण टिबड़ेवाल, पंकज कुमार, मधुकर चौधरी, गौतम सिंह, विजय पांडेय, राजेश तिवारी, चंदन भार्गव, आलोक राय, मिटंु सिंह, सुधीर झा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.