ग्रामीणों को मिली स्वच्छ जल की सुविधा
– भारत विकास परिषद् ने लिया है गोदविधि संवाददाता, देवघरभारत विकास परिषद देवघर शाखा द्वारा ग्राम समग्र विकास योजना के तहत गोद लिये गये गांव शंकरीगली, खिरौंधा व पैनी में प्रथम चरण में लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. परिषद् की ओर से हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर तीन डीप बोरिंग […]
– भारत विकास परिषद् ने लिया है गोदविधि संवाददाता, देवघरभारत विकास परिषद देवघर शाखा द्वारा ग्राम समग्र विकास योजना के तहत गोद लिये गये गांव शंकरीगली, खिरौंधा व पैनी में प्रथम चरण में लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. परिषद् की ओर से हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर तीन डीप बोरिंग स्टार बोरवेल कार्य परिषद के कार्यकर्ताओं के पहल पर हुआ. बताया गया है कि गांव में लोगों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा था. करीब चार सौ से भी अधिक परिवारों को सुविधाएं मिली. इससे गांव के लोगों में काफी खुशी है. उक्त परिषद के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव प्रो अरविंद कुमार झा, कोषाध्यक्ष कमल चंद्र सरकार, केशव राम आनंद,प्रवीण कुमार सिंह, डा गोपाल प्रसाद वर्णवाल, डा विवेक मधुकर, बुद्धिनाथ ठाकुर, निरंजन खवाड़े,राहुल , विकास मिश्रा,जयराम आदि के देख रेख में चापानल लगा. गांव के काशी राम, युगल रमानी, पप्पू रमानी, गुलो रमानी, प्रसेनजीत ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.————