फोटो हेड : जमीन मामले के अनुसंधान में पहुंची पुलिस टीम
फोटो संजीव के फोल्डर मेंदेवघर. एक भूमि संबंधी प्राथमिकी के अनुसंधान में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ बैजनाथपुर पहुंचे. वहां एक पक्ष से बातचीत कर सीओ के पास जाने की सलाह दी. कहा गया कि सीओ की रिपोर्ट जिसके पक्ष में होगा. पुलिस […]
फोटो संजीव के फोल्डर मेंदेवघर. एक भूमि संबंधी प्राथमिकी के अनुसंधान में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय व नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ बैजनाथपुर पहुंचे. वहां एक पक्ष से बातचीत कर सीओ के पास जाने की सलाह दी. कहा गया कि सीओ की रिपोर्ट जिसके पक्ष में होगा. पुलिस का अनुसंधान उसी तरफ जायेगा. पुलिसकर्मियों को देख कर एक पक्ष के दर्जनों महिलाएं व पुरुष पहुंचे, जो लोग उक्त जमीन पर दावा जता रहे थे. बताया जाता है कि उक्त जमीन के समीप एक धर्मकांटा है.