फाटक की मांग को लेकर होता रहा हंगामा
देवघर : घटना के बाद महेशमारा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग में फाटक की मांग लेकर ग्रामीणों का हंगामा होता रहा. घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओ जय ज्योति सामंता ने लाठचार्ज की बात कही तो लोगों एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी कर दी. इस दौरान कुछ देर के लिए एसडीओ को वापस जाना पड़ा. लोगों ने […]
देवघर : घटना के बाद महेशमारा ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रॉसिंग में फाटक की मांग लेकर ग्रामीणों का हंगामा होता रहा. घटना स्थल पर पहुंचे एसडीओ जय ज्योति सामंता ने लाठचार्ज की बात कही तो लोगों एसडीओ के खिलाफ नारेबाजी कर दी. इस दौरान कुछ देर के लिए एसडीओ को वापस जाना पड़ा. लोगों ने लाल कपड़ा लगाकर दुमका जा रही लोकल ट्रेन को कुछ देर के लिए बाधित किया. मामले की सूचना मिलने पर जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी, जिप सदस्य भूतनाथ यादव व मलहारा मुखिया इंदिर महथा पहुंचे. उसके बाद पुन: एसडीओ आये व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष कहा कि ओवरब्रिज के नीचे कच्ची सड़क ठाढ़ी समेत दर्जनों गांव को जोड़ती है. रेलवे फाटक नहीं रहने से आय दिन दुर्घटना होती है. एक वर्ष पूर्व ठाढ़ी गांव के एक साइकिल सवार की भी मौत रेल लाइन क्रास करने के दौरान हो गयी थी. ग्रामीणों की मांग पर एसडीओ ने डीआरएम को पत्र भेजने की अनुशंसा की. इसके लिए ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान सीओ सुशांत मुखर्जी व थाना प्रभारी अजय कुमार भी थे.