मंदिर में नवरात्र पर अखंड दीप के साथ विशेष पूजा शुरू

फोटो संजीव के फोल्डर में रिनेम हैकैप्सन : पूजा करते पुजारी माया शंकर शास्त्री व राजू महाराज-नवमी को शक्ति मंदिरों में तांत्रिक विधि से होगी पूजा- मंदिर स्टेट पुजारी करेंगे पूजासंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर में चैती नवरात्र परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर परिसर के तीन देवी मंदिरों में विशेष पूजा शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 7:03 PM

फोटो संजीव के फोल्डर में रिनेम हैकैप्सन : पूजा करते पुजारी माया शंकर शास्त्री व राजू महाराज-नवमी को शक्ति मंदिरों में तांत्रिक विधि से होगी पूजा- मंदिर स्टेट पुजारी करेंगे पूजासंवाददाता, देवघरबाबा मंदिर में चैती नवरात्र परंपरागत तरीके से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर परिसर के तीन देवी मंदिरों में विशेष पूजा शुरू हुई. शनिवार को कलश स्थापन की गयी. बाबा मंदिर स्टेट की ओर से मंदिर परिसर के मां पार्वती, मां काली व मां संध्या मंदिर में अखंड दीप प्रज्वलित की गयी. पुजारी विद्यानंद झा ने संकल्प पूजा की. इसका विधिवत समापन नवमी तिथि को तीनों देवी मंदिरों सहित शक्ति मंदिरों में तांत्रिक विधि से पूजा-अर्चना से की जायेगी. मंदिर परिसर के सभी 22 मंदिरों में आरती की जायेगी. इस दौरान नौ दिनों तक अखंड दीप निरंतर जलता रहेगा. दशमी को विधिवत पूजा का विसर्जन किया जायेगा. इसे सफल बनाने में मंदिर प्रभारी बीके झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त, पुजारी माया शंकर शास्त्री, उपचारक भक्ति नाथ फलाहारी, संतोष कुमार, प्रदीप झा, अरुण राउत आदि जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version