शनि महाराज की हुई विशेष पूजा

-शनि महाराज का तिल के तेल से महास्नान-बजरंगबली का दुग्धाभिषेक व अशोक वाटिका श्रृंगार-शाम छह बजे से चढ़ा धुमना-कुंवारी भोजन का आयोजनसंवाददाता, देवघरनगर कल्याणार्थ स्टेशन रोड बजरंगबली मंदिर में शनिवार को शनि महाराज की विशेष पूजा की गयी. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने शनि महाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 7:03 PM

-शनि महाराज का तिल के तेल से महास्नान-बजरंगबली का दुग्धाभिषेक व अशोक वाटिका श्रृंगार-शाम छह बजे से चढ़ा धुमना-कुंवारी भोजन का आयोजनसंवाददाता, देवघरनगर कल्याणार्थ स्टेशन रोड बजरंगबली मंदिर में शनिवार को शनि महाराज की विशेष पूजा की गयी. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने शनि महाराज व बजरंगबली की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की. मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूजा का शुभारंभ शनिवार शाम छह बजे बजरंगबली का दुग्धाभिषेक से किया गया. उनका अशोक वाटिका श्रृंगार किया गया. उसके उपरांत शनि महाराज की पूजा शुरू हुई. शनि महाराज को तिल के तेल से स्नान कराया गया. हवन का आयोजन किया गया. शाम छह बजे धुमना चढ़ाने का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो देर रात तक चला. पूजा का समापन कुंवारी भोजन के साथ किया गया. पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष शिवलाल पंडित, पुन्नु सिन्हा, मनोज सिंह, अमरेश सिंह, रमण सिन्हा, शेखर ड्रोलिया, नरेश अग्रवाल, मनोज सिन्हा, राजेश रजक, विकास पांडेय, अजय सिंह, विजय वर्मा, रवि उपाध्याय आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version