कलश स्थापन के साथ बासंतिक नवरात्र शुरू

– प्रथम दिन हुई माता शैलपुत्री की पूजा- एक दर्जन से अधिक जगहों में हो रही है पूजा- आज होगा द्वितीय रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा संवाददाता, देवघरबाबा नगरी में चैती दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जा रही है. कलश स्थापन के साथ मां के दरबार में भक्तों का उमड़ना शुरू हो गया है. भक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 7:03 PM

– प्रथम दिन हुई माता शैलपुत्री की पूजा- एक दर्जन से अधिक जगहों में हो रही है पूजा- आज होगा द्वितीय रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा संवाददाता, देवघरबाबा नगरी में चैती दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जा रही है. कलश स्थापन के साथ मां के दरबार में भक्तों का उमड़ना शुरू हो गया है. भक्त वेदी की पूजा कर धन्य हो रहे हैं. पूरा शहर मां की भक्ति में रंग गया है. प्रथम दिन शनिवार को माता के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा हुई. वहीं रविवार को माता के द्वितीय रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा की जायेगी. इसके अलावा षष्ठी के दिन मां को निमंत्रण दिया जायेगा तथा सप्तमी को वेदी पर विराजमान होगी. शहर के घड़ीदार मंडप, बीएन झा पथ बसंती मंडप, बंगला मंडप, सिमरगढ़ा बसंती मंडप, रघुनाथ रोड बसंती मंडप, डोमासी, हाथी पहाड़, हृदयापीठ मंडप, भैरव घाट, हरलाजोड़ी, शयनशाला कॉलोनी, त्रिकूटांचल आदि एक दर्जन से अधिक जगहों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए कई जगह भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है तथा आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version