सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति ने की उगते सूर्य की आरती

-सुबह 5:30 बजे से उमड़ी शिवगंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़-उदीयमान सूर्य को आरती दिखा किया अभिनंदन-शाम टावर चौक पर हुआ नववर्ष मिलन समारोहसंवाददाता, देवघरचैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा संवत् 2072 को सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में नववर्ष धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों में उत्साह देखा गया. भगवान को अभिनंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 8:04 PM

-सुबह 5:30 बजे से उमड़ी शिवगंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़-उदीयमान सूर्य को आरती दिखा किया अभिनंदन-शाम टावर चौक पर हुआ नववर्ष मिलन समारोहसंवाददाता, देवघरचैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा संवत् 2072 को सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में नववर्ष धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों में उत्साह देखा गया. भगवान को अभिनंदन करने के लिए लोग शिवगंगा तट पर अहले सुबह से ही हाथों में थाली, दीपक, घी, बत्ती, माचिस, लोटी लेकर पहुंचने लगे थे. सुबह 5:30 बजते ही उगते सूर्य को आरती दिखा कर अभिनंदन किया गया. लोगों ने गले मिल कर नववर्ष की बधाई दी. कई लोगों ने मित्रों व रिश्तेदारों को पत्र व दूरभाष पर नये वर्ष की बधाई दी. कई लोगों ने घरों में दीप जलाया व शिखर पर ऊं लिखा ध्वज फहराये. वहीं संध्या 5:30 बजे टावर चौक पर नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसे सफल बनाने में कुलदीप महतो, नारायण टिबड़ेवाल, संतोष शर्मा, विवेक तिवारी, विजय पांडेय, मधुकर चौधरी, चंद्र शेखर खवाड़े, मनोज भार्गव आदि दर्जनों लोगों ने महती भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version