हादसे में घायल छात्र-छात्रा व खलासी का इलाज देवघर में
देवघर. सड़क हादसे में घायल चार छात्र-छात्राओं समेत बस के खलासी को बेहतर इलाज के लिये देवघर लाया गया है. घायल छात्र-छात्राओं को बाजला महिला कॉलेज के समीप केयर डायग्नोस्टिक होप न्यूरो केयर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर अविनाश कुमार ने ऋषभ आनंद, आदर्श आनंद, अंश व इवेंजलिन का सिटी स्कैन व एक्सरे कराया. जांच के […]
देवघर. सड़क हादसे में घायल चार छात्र-छात्राओं समेत बस के खलासी को बेहतर इलाज के लिये देवघर लाया गया है. घायल छात्र-छात्राओं को बाजला महिला कॉलेज के समीप केयर डायग्नोस्टिक होप न्यूरो केयर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर अविनाश कुमार ने ऋषभ आनंद, आदर्श आनंद, अंश व इवेंजलिन का सिटी स्कैन व एक्सरे कराया. जांच के बाद एक छात्र व छात्रा के सिर ब्लड क्लॉट बताते हुए वेट एंड वाच में 24 घंटे तक भरती कराने की सलाह दी. उधर घायल खलासी बांका जिले के डुमरिया निवासी सोनेलाल हांसदा को सदर अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है.