मारुति ने लगाया ट्रू वैल्यू सेल मेला

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. रिलायबल इंडस्ट्रीज मारुति ट्रू वैल्यू शो-रूम द्वारा आरएन बोस लाइब्रेरी में दो दिवसीय मेला आयोजित है. इस मेले में कम कीमत पर गाड़ी ले सकते हैं. उक्त मेले का उद्घाटन एसडीओ जय ज्योति समंता ने किया. मौके पर ग्राहकों के लिये टेस्ट ड्राइव का भी अवसर है. इस मेले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 9:04 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर मेंदेवघर. रिलायबल इंडस्ट्रीज मारुति ट्रू वैल्यू शो-रूम द्वारा आरएन बोस लाइब्रेरी में दो दिवसीय मेला आयोजित है. इस मेले में कम कीमत पर गाड़ी ले सकते हैं. उक्त मेले का उद्घाटन एसडीओ जय ज्योति समंता ने किया. मौके पर ग्राहकों के लिये टेस्ट ड्राइव का भी अवसर है. इस मेले के दूसरे दिन खेल आदि भी होगा, जिसके विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. इस दौरान ग्राहकों के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. ट्रू वेल्यू सेल मेला में सेल्स मैनेजर अजय प्रसाद, दीपक राणा व गोपाल चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version