कक्षा अष्टम के गणित विषय में कई त्रृटियां
– गणित के कई चैप्टर में है त्रुटियां- त्रुटियों का खामियाजा भुगत रहे हैं छात्र-छात्राएंसंवाददाता, देवघर सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत जिले प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराया जाता है. चालू शैक्षणिक सत्र में उपलब्ध कराये गये कक्षा अष्टम के गणित विषय में कुछ चैप्टर में कई त्रुटियां सामने […]
– गणित के कई चैप्टर में है त्रुटियां- त्रुटियों का खामियाजा भुगत रहे हैं छात्र-छात्राएंसंवाददाता, देवघर सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत जिले प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के छात्रों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराया जाता है. चालू शैक्षणिक सत्र में उपलब्ध कराये गये कक्षा अष्टम के गणित विषय में कुछ चैप्टर में कई त्रुटियां सामने आया है. विभागीय लापरवाही एवं पाठ्यपुस्तक की छपाई में त्रुटियों का खामियाजा अंतत: छात्रों को उठाना पड़ रहा है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरमो जसीडीह में कार्यरत शिक्षाबंधु कौशल किशोर राय ने भी त्रुटियों के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को अवगत कराया है. शिक्षाबंधु ने कहा कि चालू पुस्तक का मिलान पुराने संस्करण से किया तो इसकी पुष्टि भी हुई है. छपाई में मुख्य त्रुटि कोष्टक से संबंधित है. इसमें एक्सरसाइज 1.1, एक्सरसाइज 1.2, एक्सरसाइज 2.1, एक्सरसाइज 2.2, एक्सरसाइज 2.3, एक्सरसाइज 2.4, एक्सरसाइज 2.5, एक्सरसाइज 2.6, एक्सरसाइज 9.1, एक्सरसाइज 9.3, एक्सरसाइज 9.5, एक्सरसाइज 12.1 मुख्य रूप से है. ‘गणित सहित विभिन्न विषयों में व्याप्त त्रुटियों के संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेजी गयी है. विभागीय निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.’- सुधांशु शेखर मेहताजिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर.