मोबाइल शो-रूम चोरी कांड में मोतिहारी में छापा
आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत मेंदेवघर. नगर थानांतर्गत एक मोबाइल कंपनी के शो-रूम चोरी कांड के आरोपित की गिरफ्तारी के लिये बिहार के मोतिहारी जिले में नगर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. मोतिहारी के घोड़ासाहन में नगर थाने के एएसआइ आरएन दुबे के नेतृत्व में छापेमारी टीम गयी थी. वहां से चोरी कांड […]
आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत मेंदेवघर. नगर थानांतर्गत एक मोबाइल कंपनी के शो-रूम चोरी कांड के आरोपित की गिरफ्तारी के लिये बिहार के मोतिहारी जिले में नगर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. मोतिहारी के घोड़ासाहन में नगर थाने के एएसआइ आरएन दुबे के नेतृत्व में छापेमारी टीम गयी थी. वहां से चोरी कांड के आरोपित ध्रुव साह को गिरफ्तार कर नगर की छापेमारी टीम ने देवघर लाया. थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि पूछे जाने पर आरोपित ने दुकान से चोरी की गयी मोबाइल को नेपाल में बेच देने की बात कबूली है. मोबाइल के इएमइआइ नंबर के आधार पर टे्रकिंग कर पुलिस आरोपितों तक पहुंची. पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश कराया गया. कोर्ट के निर्देश पर उसे नगर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि मोबाइल शो-रूम चोरी कांड में नगर थाना कांड संख्या 149/15 दर्ज कराया गया था.