देवघर. शुक्रवार रात को अलग-अलग घटना में चोरों ने दो हीरोहोंडा बाइक उड़ा ली. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि कास्टर टाउन सुंदरलाल मिश्रा रोड निवासी विवेक कुमार सिंह ने संध्या करीब पांच बजे अपनी हीरोहोंडा स्पलेंडर (एमएच 12 सीजे 7432) घर के बाहर खड़ा किया था. रात्रि करीब 8:45 बजे वे गाड़ी के पास आये तो गायब मिली. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो शिकायत थाने में दिया. उधर दूसरी घटना में संध्या करीब साढ़े छह बजे कास्टर टाउन में किराये पर रह रहे रांची जिले के सिल्ली निवासी श्यामापदा महतो की हीरोहोंडा ग्लैमर (जेएच 15 सी 5438) चोरी हो गयी. दोनों बाइक चोरी को लेकर विवेक के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
एक ही दिन में दो हीरोहोंडा ले उड़ा चोर
देवघर. शुक्रवार रात को अलग-अलग घटना में चोरों ने दो हीरोहोंडा बाइक उड़ा ली. इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि कास्टर टाउन सुंदरलाल मिश्रा रोड निवासी विवेक कुमार सिंह ने संध्या करीब पांच बजे अपनी हीरोहोंडा स्पलेंडर (एमएच 12 सीजे 7432) घर के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है