सिंधी पंचायत ने धूमधाम से मनाया श्री झूले लाल जयंती
फोटो : सुभाष में : 1416संवाददाता, देवघरचैत्र शुक्ल पक्ष नव वर्ष के उपलक्ष्य में देवघर सिंधी पंचायत के तत्वावधान में श्री झूले लाल जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर वरुण देवता की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के उपरांत लंगर का आयोजन किया गया. इसमें भक्तों को प्रसाद स्वरूप सात्विक भोजन कराया गया. मौके पर […]
फोटो : सुभाष में : 1416संवाददाता, देवघरचैत्र शुक्ल पक्ष नव वर्ष के उपलक्ष्य में देवघर सिंधी पंचायत के तत्वावधान में श्री झूले लाल जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर वरुण देवता की पूजा-अर्चना की गयी. पूजा के उपरांत लंगर का आयोजन किया गया. इसमें भक्तों को प्रसाद स्वरूप सात्विक भोजन कराया गया. मौके पर रात्रि में अखंड ज्योत जलाया गया. इसके साथ ही भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक कर्णप्रिय भजन की प्रस्तुति की गयी. इसे सफल बनाने में मुरली धर राजपाल, किशन चंद हरनानी, कन्हैया लाल राजपाल, राजेश राजपाल, सूरज राजपाल, सुरेश पहुजा, कैलास हरनानी, संजय हरनानी, नरेश राजपाल, उमेश राजपाल, मोहन लाल तेजानी, फूलचंद पहुजा, अनिल हरनानी, अजीत पहुजा, अभिषेक राजपाल, अजय हरनानी, लविश राजपाल, शिवम पहुजा, निक्की हरनानी आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.