कागज पर चल रहा है स्वाइन फ्लू का जागरुकता अभियान

देवघर. स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता नहीं दिख रही है. अब तक प्राइवेट बस स्टैंड समेत देवघर व जसीडीह स्टेशन में कोई जागरुकता शिविर नहीं लगायी गयी है. वहीं सदर अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू को लेकर कोई काउंटर संचालित नहीं है. आये दिन ग्रामीण इलाके समेत दूसरे जिले के भी मरीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 12:06 AM

देवघर. स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गंभीरता नहीं दिख रही है. अब तक प्राइवेट बस स्टैंड समेत देवघर व जसीडीह स्टेशन में कोई जागरुकता शिविर नहीं लगायी गयी है. वहीं सदर अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू को लेकर कोई काउंटर संचालित नहीं है. आये दिन ग्रामीण इलाके समेत दूसरे जिले के भी मरीज सदर अस्पताल आते हैं. वहीं बाबाधाम पूजा-अर्चना करने वाले श्रद्धालु व सैलानी भी इलाज के लिये अस्पताल ही पहुंचते हैं. बावजूद सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी देने के लिये अलग से कोई बंदोबस्त नहीं है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वाइन फ्लू को लेकर कोई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित नहीं है. इससे प्रतीत है कि जिले में स्वाइन फ्लू जागरुकता अभियान केवल कागजों तक ही सीमित है.