अभिलेगाार में कोने-कोने में हुई दस्तावेज की खोज

संवाददाता, देवघरफोटो : सुभाष में सीबीआइ के नाम सेसंवाददाता, देवघरदेवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड को सुलझाने के लिए सीबीआइ की टीम अपनी संभावनाओं के अनुसार शनिवार को भी अभिलेखागार में चोरी गयी दस्तावेज की खोजबीन में जुटी रही. सीबीआइ के डीएसपी आरके सिन्हा के नेतृत्व में आठ घंटे तक अभिलेखागार के कोने-काने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 12:06 AM

संवाददाता, देवघरफोटो : सुभाष में सीबीआइ के नाम सेसंवाददाता, देवघरदेवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड को सुलझाने के लिए सीबीआइ की टीम अपनी संभावनाओं के अनुसार शनिवार को भी अभिलेखागार में चोरी गयी दस्तावेज की खोजबीन में जुटी रही. सीबीआइ के डीएसपी आरके सिन्हा के नेतृत्व में आठ घंटे तक अभिलेखागार के कोने-काने में दस्तावेजों की खोजबीन होती रही.इस दौरान पूर्व अभिलेखागार प्रभारी मिथिलेश झा व गोपनीय शाखा प्रभारी भोगेंद्र ठाकुर भी थे. गैमेक्सीन पाउडर की डस्ट के बीच मास्क लगाकर खुद डीएसपी पुराने से पुराने दस्तावेज की पोटली खोल रहे थे. दस्तावेजों की पहचान के लिए जमीन से संबंधित एक्सपर्ट का भी सहयोग लिया गया. सभी पुराने दस्तावेजों का मिलान घोटाले में शामिल जमीन के दस्तावेजों की सूची से की जा रही थी. हालांकि अब तक चोरी गयी दस्तावेज सीबीआइ को अभिलेखागार के अंदर मिली नहीं है. सीबीआइ ने संंभावना जतायी है कि अभिलेखागार में बक्शा का ताला तोड़कर जमीन के दस्तावेजों को अभिलेखागार के ही किसी पुराने अभिलेखों के बीच कहीं घुसा तो नहीं दिया गया है. इसलिए सीबीआइ की टीम एक-एक कर पुराने अभिलेखों को तलाशने में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version