किसानों को मिलेगी छह घंटे मुफ्त बिजली

देवघर: राज्य में कृषि व पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नये बजट में कई योजनाएं लेकर आयी है. किसानों को तिलकामांझी पंप योजना के तहत छह घंटे नि:शुल्क बिजली मिलेगी. उक्त बातें कृषि एवं गन्ना व पशुपालन मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने देवघर में प्रमंडलीय दुग्ध उत्पादक सह कृषक सम्मेलन सह विकास मेला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 8:10 AM
देवघर: राज्य में कृषि व पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नये बजट में कई योजनाएं लेकर आयी है. किसानों को तिलकामांझी पंप योजना के तहत छह घंटे नि:शुल्क बिजली मिलेगी. उक्त बातें कृषि एवं गन्ना व पशुपालन मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने देवघर में प्रमंडलीय दुग्ध उत्पादक सह कृषक सम्मेलन सह विकास मेला में कही. सिंह ने कहा : भूमि संरक्षण से सोलर सिस्टम पंप के माध्यम से सिंचाई की सुविधा दी जायेगी. इस योजना को पंचायतस्तर से तैयार किया जायेगा.
झारखंड को गुजरात के तर्ज पर दुग्ध उत्पादन केंद्र बनाया जायेगा. देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग व गिरिडीह जिलों में दुग्ध उत्पादन पर फोकस किया जायेगा. झारखंड में प्रतिदिन एक लाख 40 हजार मीट्रिक टन दूध की आवश्यकता है. इसलिए झारखंड को भी एनडीडीबी (नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड) से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है. मेधा डेयरी को गांव-गांव तक लेकर जायेंगे. दुग्ध के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विभाग अब ओबीसी व सामान्य जाति के लोगों को भी 50 फीसदी अनुदान पर गाय देगी.

जल्द ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट में लाया जायेगा. चूंकि संताल परगना में हर वर्ग के किसान गरीब हैं. उन्हें अनुदान देकर दुग्ध उत्पादन को बढ़ाना है. कार्यक्रम को देवघर विधायक नारायण दास, जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख व देवघर डीसी अमीत कुमार ने भी संबोधित किया. इस दौरान जामताड़ा के गायपालक सूर्यदेव महतो को प्रथम पुरस्कार दिया गया. सम्मेलन में संताल परगना समेत राज्य के 24 जिले से गौ पालक अपनी गाय के साथ देवघर पहुंचे थे. इसमें कई नस्ल की गाय थी.

Next Article

Exit mobile version