बीइइओ ने हटाया जोरामोह विद्यालय के सचिव को
मधुपुर: प्रखंड के जोरामोह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन योजना में अनियमितता व शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में ताला जड़ने की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद मधुपुर बीइइओ विपिन कुमार सिंह ने सचिव त्रिपुरारी मिश्र को तत्काल प्रभार से मुक्त कर दिया है. बीइइओ श्री […]
मधुपुर: प्रखंड के जोरामोह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मध्याह्न् भोजन योजना में अनियमितता व शिक्षकों की अनियमित उपस्थिति के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में ताला जड़ने की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद मधुपुर बीइइओ विपिन कुमार सिंह ने सचिव त्रिपुरारी मिश्र को तत्काल प्रभार से मुक्त कर दिया है.
बीइइओ श्री सिंह ने अपने ज्ञापांक संख्या 466/20.08.13 के माध्यम से बताया है कि समाचार पत्र द्वारा जानकारी मिलने के बाद विद्यालय के सचिव श्री मिश्र को सचिव पद से मुक्त करते हुए विद्यालय में कार्यरत तीन पारा शिक्षक गणोश टुडू, यदुवीर टुडू व डॉक्टर महतो के अनुमोदन को निलंबित कर दिया है. साथ ही जाभागुड़ी ग्राम पंचायत के मुखिया के जांच प्रतिवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की बात कही है.
विद्यालय संचालन के लिए तत्काल मुरारी प्रसाद सिंह को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बरमसिया को उक्त विद्यालय में सचिव का प्रभार सौंपा है. इस संबंध में बीइइओ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी विद्यालय में अनियमितता बरदाश्त नहीं की जायेगी.