याद किये गये राजीव गांधी

मधुपुर: शहर के खलासी मुहल्ला चौक में अवस्थित ट्रक ऑनर वेलफेयर रेलवे साइडिंग कार्यालय परिसर में इंटक व ट्रक ऑनर वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राजीव गांधी की 67वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर कांग्रेस के मधुपुर विधानसभा प्रभारी इमरान अंसारी, रेलवे साइडिंग राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष नौशाद खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2013 8:21 AM

मधुपुर: शहर के खलासी मुहल्ला चौक में अवस्थित ट्रक ऑनर वेलफेयर रेलवे साइडिंग कार्यालय परिसर में इंटक व ट्रक ऑनर वेलफेयर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को राजीव गांधी की 67वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी.

इस अवसर पर कांग्रेस के मधुपुर विधानसभा प्रभारी इमरान अंसारी, रेलवे साइडिंग राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष नौशाद खान ने राजीव गांधी के तसवीर पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी युवाओं के प्रेरणा स्नेत हैं. युवाओं को उनके आदर्श पर चलने की जरूरत है.

मौके पर मो अनवर हुसैन, अली अहमद, तकबुल अंसारी, इस्तियाक अहमद, मो रिजवान, सद्दाम, निसार अहमद, बम बाक्ची, वार्ड पार्षद मलका अंजुम व समाजसेवी अंजुम हुसैन ने भी राजीव गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण किया.

Next Article

Exit mobile version